अपडेटेड 12 November 2024 at 22:20 IST
Nana Patole की 'कुत्ता' वाली टिप्पणी से छिड़ा विवाद, BJP की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले की एक टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पटोले ने दावा किया कि भाजपा ने ओबीसी समुदाय की तुलना कुत्ते से की है।
- भारत
- 2 min read

Nana Patole Dog Comment Controversy: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले की एक टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पटोले ने दावा किया कि भाजपा ने ओबीसी समुदाय की तुलना कुत्ते से की है। अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए पटोले ने यह भी कहा कि भाजपा के साथ कुत्ते जैसा व्यवहार करने का समय आ गया है। पटोले ने कांग्रेस उम्मीदवार साजिद खान पठान के समर्थन में एक जनसभा में कहा, ‘‘मैं अकोला जिले के ओबीसी लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कहती है? अब समय आ गया है कि भाजपा को कुत्ता बना दिया जाए।’’
पटोले ने कहा कि भाजपा डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है। पटोले की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की हताशा को दर्शाते हैं। सोमैया ने कहा, ‘‘ऐसे बयान महा विकास आघाडी (एमवीए) की हताशा को दर्शाते हैं। वे निराश से हताश होते जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार कुछ कह रहे हैं, उद्धव ठाकरे निर्वाचन आयोग को अपशब्द कह रहे हैं और अब कांग्रेस भाजपा को कुत्ता कह रही है क्योंकि जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि महायुति चुनाव जीतने जा रही है।’’
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और एमवीए के बीच जुबानी जंग लगातार तीखी होती जा रही है। इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अरविंद सावंत को शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को ‘‘आयातित माल’’ कहने के बाद माफी मांगनी पड़ी थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें… इंदौर की 6 मंजिला इमारत में आग लगी, 15 लोग बचाए गए
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 22:20 IST