अपडेटेड 26 February 2024 at 11:20 IST

क्या नफे राठी की हत्या लॉरेंस गैंग ने की? परिवार किसे मान रहा जिम्मेदार, बेटा बोला- 6 महीने से इनपुट

नफे सिंह राठी की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंकाओं से इनेलो के नेता अभय चौटाला इनकार करते हैं। अभय चौटाला ने CBI जांच की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
nafe singh rathi and lawrence bishnoi
नफे राठी हत्याकांड से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा। | Image: File

Nafe Singh Rathee Murder Case : बहादुरगढ़ में इनेलो के दिग्गज नेता नफे सिंह राठी की हत्या से पूरा हरियाणा हिल गया है। रविवार की शाम कई शूटरों ने पीछा करके बहादुरगढ़ में राठी की हत्या कर डाली। राठी के साथ में उनके एक समर्थक की भी हत्या की गई है। घटना के बाद पूरे राज्य में दहशत का माहौल बन चुका है। हालांकि अभी इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम जुड़ने लगा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राठी की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ हो सकता है। यहां तक कहा जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे किसी प्रॉपर्टी का विवाद हो सकता है। हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है। ना कोई सबूत मिला है और ना ही पुलिस ने बयान दिया है।

लॉरेंस गैंग का हाथ नहीं: अभय चौटाला

राठी की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंकाओं से इनेलो के नेता अभय चौटाला इनकार करते हैं। इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला कहते हैं, 'लॉरेंस गैंग का मैं तब मान सकता था, अगर उसकी तरफ से कोई फोन आया होता या कोई फिरौती की मांग की होती। कभी भी उनकी (लॉरेंस गैंग) तरफ से कोई इस तरह की डिमांड नहीं की गई।'

अभय चौटाला सवाल उठाते हुए कहते हैं, 'अगर सरकार कहती है कि लॉरेंस गैंग का काम है तो सरकार ने सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई?' अभय चौटाला ने हत्या के लिए मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से गहन जांच की मांग की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कोई हत्यारा बख्शा नहीं जाएगा', नफे सिंह की हत्या के बाद खट्टर का बयान

परिवार ने शव का पोस्टमार्टम से इनकार किया

अभी नफे सिंह राठी के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक उनके शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी कहते हैं, 'जब तक पुलिस मेरे पिता के हत्यारों को नहीं पकड़ लेती, हम पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे।'

Advertisement

हत्या के पीछे कोई गैंग नहीं: जितेंद्र राठी

जितेंद्र राठी कहते हैं, ‘पुलिस प्रशासन चुप बैठा है। मेरे परिवार और मुझे सुरक्षा नहीं मिल रही है। मेरे पिता पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। मेरे पिता एक राष्ट्रीय नेता थे। उनकी हत्या से पहले सभी राजनीतिक दलों को मेरे पिता का समर्थन करना चाहिए था।’ राठी के बेटे जितेंद्र आगे कहते हैं, 'इसके पीछे ना कोई गैंग है, यह तो वो लोग थे जो इनके जीत से डरते थे, इसलिए इनकी हत्या करवाई गई है।' जितेंद्र ने आरोप लगाए कि पिछले 6-7 महीने से इनपुट आया था कि आप (नफे सिंह राठी) पर हमला होने वाला है, आप सावधान रहें।'

4 लोगों के खिलाफ FIR

इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, बदमाश कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर नफे सिंह और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की। हरियाणा पुलिस ने मामले के संबंध में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें: नफे सिंह के साथ जय किशन दलाल की भी मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 10:57 IST