अपडेटेड 27 February 2024 at 13:12 IST

नफे सिंह कोर्ट में देने वाले थे अ‍हम सबूत, होता सच का खुलासा... इस वजह से तो नहीं हुई हत्या?

INLD के दिग्गज नेता और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Nafe Singh Rathee
Nafe Singh Rathee | Image: Facebook

Nafe Singh Rathee Murder: INLD के दिग्गज नेता और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अबतक पुलिस गैंगस्‍टर का कनेक्शन छान रही थी लेकिन नफे सिंह के बेटे के एक बयान ने छानबीन को नई दिशा दे दी है। नफे सिंह के बेटे जितेंद्र का कहना है कि उनका ना तो किसी गैंग के साथ कोई दुश्‍मनी थी ना ही किसी के साथ कोई विवाद। वो तो जगदीश सुसाइड केस में 27 फरवरी को कुछ सबूत लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उन्हें मार डाला गया।

जितेंद्र का कहना है कि उनके पिता नफे सिंह की हत्या राजनीतिक रंजिश के कारण हुई है। वहीं अब हरियाणा पुलिस ने राजनीतिक रंजिश की आशंका भांपते हुए जांच में लग गई है। एसटीएफ हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी भी कर रही है।

जगदीश सुसाइड केस में आया था नफे सिंह राठी का नाम

जनवरी 2023 में, हरियाणा पुलिस ने पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के बेटे और स्थानीय बीजेपी नेता जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में राठी और पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Advertisement

मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर राठी और अन्य पर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर ही 27 फरवरी को नफे सिंह की हाईकोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर डाली गई।

गोलियों से छलनी कर की गई नफे सिंह की हत्या

Advertisement

25 फरवरी की शाम को इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी पर बदमाशों ने घात लगाकर फायरिंग की थी। वह अपनी फॉर्य्चूनर कार में आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे। कार में उनके साथ 3 सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर मौजूद था। उनकी कार जब बराही क्रॉसिंग पर पहुंची तभी कार में सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 50 राउंड फायर किए। पूरा इलाका फायरिंग की आवाज से गूंज उठा था। गोली लगने से नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच क्यों बौखलाई सपा? अखिलेश-शिवपाल का जोरदार हमला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 11:09 IST