अपडेटेड 9 April 2025 at 11:52 IST
हरिद्वार में रहस्यमयी विस्फोट, मकान की दीवारें-खिड़कियां उड़ीं; पत्नी और बच्चे घायल, जांच में जुटी BDS टीम
धमाके में एक मकान का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाका इतना तेज था कि दीवार की ईंट-ईंट अलग हो गई।
- भारत
- 3 min read

हरिद्वार में गैंडीखाता लालढांग के गाजीवाली में सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। एक मकान में हुए विस्फोट में एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस दौरान परिवार के 5 लोग घायल हो गए। धमाके के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित हैं। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि धमाका आखिर हुआ कैसे?
धमाके में एक मकान का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाका इतना तेज था कि दीवार की ईंट-ईंट अलग हो गई। मकान में रह रहे पांच लोग घायल हो गए। धमाके की तेज आवाज के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आवाज सुन कर लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई।
मकान की दीवार और खिड़कियां टूटी
जिसके बाद विस्फोट की घटना पर ST सिटी पंकज गैरोला ने बताया- 'बिशन सिंह नेगी का मकान है, उनके बेटे दिनेश चंद नेगी उनके मकान में रहते हैं। आज सुबह करीब 4:30 बजे घर में उनकी पत्नी और तीन बच्चे सो रहे थे, अचानक से धमाका हुआ, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दीवार और खिड़कियां टूटी हुई हैं। मौके पर बीडीएस की टीमें गई हैं, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।' वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है। इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
घायलों में मकान के मालिक दिनेश की पत्नी पिंकी, 18 साल की बेटी खुशी, 16 साल की बेटी सृष्टि, 12 साल की बेटी आकांक्षा और 9 साल का बेटा शौर्य शामिल है। सूत्रों के मुताबिक दिनेश के दूसरे कमरे में होने के कारण वह सुरक्षित है। धमाके के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित हैं।
Advertisement
धमाके में घर की ईंट-ईंट अलग
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ। जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेरिकेट लगाकर घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 11:52 IST