sb.scorecardresearch

Published 16:35 IST, October 15th 2024

Muzaffarnagar News: छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोपी शिक्षक निलंबित

एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को स्कूल में छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
टीचर निलंबित
टीचर निलंबित | Image: ANI

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को स्कूल में छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी शिक्षक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई।  शिक्षक प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है और स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिराज को कर्तव्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई। अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों के विरोध और कार्रवाई की मांग के बाद स्कूल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी शिक्षक प्रदीप उनके साथ दुर्व्यवहार करता था। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 16:35 IST, October 15th 2024