अपडेटेड 28 March 2025 at 10:18 IST

'अलविदा की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधें मुसलमान...', वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में AIMPLB ने की अपील

AIMPLB ने मुसलमानों से अपील की है कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के विरोध में जुमे की नमाज के लिए जाते समय अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधें।

Follow : Google News Icon  
mosque
mosque | Image: AI

AIMPLB  Appeals to Muslims: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB ) ने भारत के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के विरोध में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए जाते समय अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधें।

AIMLB के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वह सभी मुस्लिमों से जुमातुल विदा पर काली पट्टी बांधने की अपील कर रहे हैं।

AIMPLB की मुसलमानों से गुजारिश

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि  'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ AIMPLB का प्रदर्शन जारी है। इस सिलसिले में जुमा तुल ​​विदा (रमजान का आखिरी शुक्रवार) के मौके पर अपना विरोध दर्ज कराएं।'

उन्होंने कहा कि जब आप (मुसलमान) जुमे की नमाज के लिए जाएं तो आपसे दरख्वास्त है कि अपने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधकर खामोशी के साथ अपना विरोध दर्ज कराते हुए मस्जिद में जाए।' इसके साथ ही उन्होंने इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की अपील की।

Advertisement

'कल आंध्र प्रदेश में होगा विरोध प्रदर्शन'

इसके अलावा एआईएमपीएलबी के जारी नोटिफिकेशन में अब एनडीए शासित आंध्र प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की बात कही गई है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 'दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना के धरना स्थल पर मुसलमानों द्वारा किए गए जोरदार विरोध प्रदर्शनों ने कम से कम भाजपा के सहयोगी दलों में हलचल पैदा कर दी है। अब 29 मार्च को विजयवाड़ा में भी एक विशाल विरोध प्रदर्शन होने वाला है।'

'अगर विधेयक पारित होता है तो…'

अपने नोटिफिकेशन में बोर्ड ने आगे लिखा है, 'वक्फ संशोधन विधेयक 2025 मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तानों और धर्मार्थ संस्थानों से वंचित करने के उद्देश्य से एक भयावह साजिश है। अगर यह विधेयक पारित हो जाता है, तो सैकड़ों मस्जिदें, ईदगाहें, मदरसे, कब्रिस्तान और असंख्य धर्मार्थ संस्थान हमसे छीन लिए जाएंगे। इसलिए देश के हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि वह इस बिल का पुरजोर विरोध करे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सभी मुसलमानों से अपील करता है कि जुमा-उल-विदा के दिन मस्जिद में काली पट्टी बांधकर आएं और अपने गम और विरोध का मौन और शांतिपूर्ण इजहार करें।'

Advertisement

वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद में होगा पेश

एआईएमपीएलबी का यह बयान संसद की संयुक्त समिति द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आया है। हालांकि, अभी तक इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि प्रस्तावित विधेयक को मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में पारित होने के लिए पेश किया जा सकता है।

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट से जताई असहमति 

बता दें कि विधेयक पर 31 सदस्यीय समिति ने कई बैठकों और चर्चाओं के बाद प्रस्तावित कई संशोधन सुझाए, जबकि विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट से असहमति जताई। यह रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: 'पानी सिर के ऊपर से चला गया, अब प्रसाद देने का समय आ गया है...', कुणाल कामरा पर शिंदे गुट के मंत्री का फूटा गुस्सा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 10:18 IST