Published 21:30 IST, October 9th 2024
Mumbai Triple Talaq News: पत्नी को तीन तलाक देने पर पति के खिलाफ FIR दर्ज
Mumbai Triple Talaq News: मुंबई में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर ‘एक बार में’ तीन तलाक देने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
Mumbai Triple Talaq News: मुंबई में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर ‘एक बार में’ तीन तलाक देने के लिए मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि मायके से पैसे नहीं लाने पर 27 वर्षीय पति ने ऐसा किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘एक बार में’ तीन तलाक देने पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को तब सामने आई जब 22 वर्षीय महिला अपने पति, उसके माता-पिता और छोटे भाई के खिलाफ शिकायत लेकर जेजे मार्ग थाने पहुंची।
अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसने 2020 में अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यक्ति से शादी की थी। इसके बाद उसने अपने माता-पिता से नाता तोड़ लिया और अपने पति और उसके परिवार के साथ दक्षिण मुंबई के पायधनी में रहने लगी।
अधिकारी ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि दंपति के दो बच्चे हैं। शादी के तुरंत बाद, महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे नौकरी करने और कमाने के लिए मजबूर किया जिसके बाद उसने एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर महिला से उसके माता-पिता से पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहा।
शिकायत के हवाले से अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को ससुराल वालों ने महिला से उसके पति के छोटे भाई की शादी के लिए 50,000 रुपये लाने को कहा। मांग पूरी न करने पर उन्होंने फिर से उसकी पिटाई की और उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
Updated 21:30 IST, October 9th 2024