अपडेटेड 4 January 2025 at 11:36 IST

Mumbai: बीड में सरपंच की हत्या, 2 फरार आरोपी धुले से गिरफ्तार

पुलिस ने बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल दो फरार आरोपियों को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Three individuals arrested in connection with the stone-pelting incident in Hazaribag
Mumbai: बीड में सरपंच की हत्या, 2 फरार आरोपी धुले से गिरफ्तार | Image: PTI representative

पुलिस ने बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल दो फरार आरोपियों को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि धुले पुलिस ने सुदर्शन चंद्रभान घुले (26) और सुधीर सांगले (23) को गिरफ्तार कर उन्हें आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया है।

बीड जिले में केज तहसील स्थित मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को अगवा कर लिया गया था और नौ दिसंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। एक पवन चक्की कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली किए जाने का विरोध करने को लेकर देशमुख की हत्या की गई। इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि…

फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस दलों को तैनात किया गया था। उन्हें पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने फरार लोगों का पता लगाने के लिए तीन लोगों से पूछताछ की, मुखबिरों की मदद ली और प्रौद्योगिकी मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा।

ये भी पढ़ें - 'आधे से ज्यादा सीटों पर भ्रष्टाचार, DSP पद का रेट 1.5 करोड़', PK का दावा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 11:36 IST