अपडेटेड 12 February 2025 at 14:05 IST
'PM मोदी के प्लेन पर हो सकता है आतंकी हमला...', कंट्रोल रूम में आया पुलिस को कॉल, फोन करने वाला गिरफ्तार
फोन करने वाले ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं। धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई अलग-अलग कॉल आई।
- भारत
- 1 min read

PM Modi News: मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह कॉल मंगलवार को आई थी, जिसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू की।
प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां से वह अमेरिका जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष को धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई अलग-अलग कॉल आई।
अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिलेंगे मोदी... दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी! जानिए कितना खतरनाक है P-8I जिसे खरीद सकता है भारत
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 14:05 IST