अपडेटेड 20 October 2021 at 12:59 IST

मुंबई: एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच ने सेक्स टूरिज्म रैकेट का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार; ऐसे काम करता था गिरोह

यह रैकेट ग्राहकों को ढूंढा करते और अगर उन्हें कोई ग्राहक मिल जाता और डील फाइनल हो जाती है तो ये लोग महिलाओं के साथ उन्हें भारत के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेसों पर भेजते थे। 

Follow : Google News Icon  
PC-ANI
PC-ANI | Image: self

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को सेक्स टूरिज्म रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो लड़कियों का रेस्क्यू भी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की यूनिट को जानकारी मिली थी कि साल 2020 में देह व्यापार व्यवसाय में गिरफ्तार एक महिला अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस तरह के अपराध को दूसरी तरह से अंजाम दे रही है। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और दो महिलाओं को जिन्हें इस व्यवसाय में ढकेला जा रहा था, उन्हें रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया है।

पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सेक्स टूरिज्म रैकेट मामले में गोवा की यात्रा का प्‍लान किया गया था। दो लड़कियों को आरोपी द्वारा फाइनल किया गया था। पुलिस ने कहा कि हवाई अड्डे पर जाल बिछाया गया था, जहां तीन लड़कियां एक अधिकारी और अन्य लोगों से मिलीं। एयरपोर्ट पर पैसे और हवाई टिकट का आदान-प्रदान किया गया और फिर उनसे मिले टिप पर टीम ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया। 

पुलिस ने आगे बताया कि उनसे पूछताछ करने पर अधिकारियों को मुख्य आरोपी के बारे में पता चला, जो प्रस्थान द्वार में प्रवेश कर गया था और उसने बोर्डिंग पास प्राप्त कर लिया था। सीआईएसएफ और एयरपोर्ट पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बाद में उसे एक अदालत के सामने पेश किया गया जिसने एक दिन की पुलिस हिरासत की अनुमति दी।

ऐसे काम करता था यह गिरोह

Advertisement

यह रैकेट ग्राहकों को ढूंढा करते और अगर उन्हें कोई ग्राहक मिल जाता और डील फाइनल हो जाती है तो ये लोग महिलाओं के साथ उन्हें भारत के अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर भेजते थे। गोवा इनकी पसंदीदा जगह थी। ये लोग ग्राहकों को पहले तो लड़कियों के फोटो भेजा करते थे। लड़की पसंद आने के बाद ग्राहकों को गोवा या दूसरी जगह की फ्लाइट की टिकट खुद ही बुक करनी होती थी। यह गिरोह ग्राहकों से दो दिन के लिए 50 हजार रुपये लेते थे। गिरफ्तार आरोपी उन लड़कियों से 20 प्रतिशत कमीशन लेती थी। इसके बाद ग्राहक अपनी पसंदीदा लड़की को लेकर दो दिन के लिए गोवा जाता था और फिर दोनों मुंबई वापस आते थे।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 October 2021 at 12:55 IST