Published 00:07 IST, October 7th 2024
Mumbai News: एक इमारत में आग लगने से सात लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Mumbai News: मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से तीन नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई।
Mumbai News: मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से तीन नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाद में घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित एक दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सात लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों, पानी के टैंकर आदि को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 9.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (सात), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के तौर पर हुई है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि यदि झुग्गी पुनर्वास कार्य में कोई बाधा आई है तो उस पर गौर किया जाएगा।
शिंदे के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे।
Updated 00:07 IST, October 7th 2024