अपडेटेड 12 December 2024 at 15:20 IST
BEST Accident: 7 मौत वाले हादसे से पहले बस के अंदर भूकंप जैसा खौफनाक मंजर, ड्राइवर कूदकर भागा; VIDEO
मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में 7 लोगों को कुचलने वाली BEST की बस के CCTV फुटेज सामने आई है। वीडियो दिल दहला देने वाला है।
- भारत
- 2 min read

BEST Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में बीते सोमवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में BEST की बस ने कई लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तक 7 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों में कई अब भी अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। अब BEST बस की CCTV फुटैज सामने आया है जो काफी भयावह है। हादसे से पहले बस के अंदर भूकंप जैसा खौफनाक मंजर हो गया था जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।
मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में 7 लोगों को कुचलने वाली BEST की बस के CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि ड्राइवर संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। सोशल मीडिया पर 50 सेकंड से एक मिनट तक के चार-पांच वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहे हैं।
BEST की बस के CCTV फुटेज आया ,सामने
वीडियो में दिख रहा है कि कुर्ला (पश्चिम) की एक सड़क पर सोमवार रात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों तथा पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार रहा था और यात्री घबराए हुए थे। कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि बस के आगे बढ़ने पर सड़क पर क्या हो रहा है।
दो काले बैग लेकर भागा बस ड्राइवर
जैसे ही बस रुकी तो कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े। एक वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि ड्राइवर संजय मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकल रहा है और उसकी बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद रहा है। बस का ऑपरेटर पीछे की तरफ के दरवाजे से नीचे उतरा।
Advertisement
पुलिस हिरासत में ड्राइवर
बता दें कि नगर निगम द्वारा संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों तथा वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए थे। बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इनपुट-भाषा
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 December 2024 at 15:20 IST