sb.scorecardresearch

Published 19:08 IST, August 24th 2024

मुंबई: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
dead
पत्नी की हत्या | Image: Shutterstock

मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शनिवार सुबह पश्चिमी उपनगर के एक थाने में जाकर खुद ही इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि इंतेकाफ इदरीस अंसारी सुबह करीब छह बजे पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अंसारी के घर भेजी गई जहां उसकी पत्नी आयशा (22) खून से लथपथ मिली। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने झगड़े के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि अंसारी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:08 IST, August 24th 2024