अपडेटेड 7 December 2024 at 14:45 IST
सुकून के लिए कुर्बान कर दी 1 करोड़ की सैलरी, मुंबई के इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, पत्नी ने भी दिया साथ
एक पोस्ट जमकर वायरल हो गया जब बेंगलुरु के कंप्यूटर इंजीनियर वरुण हसीजा ने बिना किसी बैकअप प्लान के अपनी सालाना 1 करोड़ + रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी।
- भारत
- 3 min read

Varun Hasija Left Job: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो गया जब बेंगलुरु के कंप्यूटर इंजीनियर वरुण हसीजा ने बिना किसी बैकअप प्लान के अपनी सालाना 1 करोड़ + रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। वरुण ने सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलकर बताया कि क्यों उन्होंने यह साहसी कदम उठाया। दरअसल, EdTech सेक्टर में अपनी पिछली नौकरी में उन्हें न सिर्फ संतोष की कमी महसूस हो रही थी, बल्कि वह सिर्फ पैसे कमाने की दौड़ में भी शामिल हो चुके थे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने करियर में खुशी, प्रभाव और मूल्य को फिर से प्राथमिकता दी।
वरुण के लिए काम पर खुशी सबसे महत्वपूर्ण थी और काम में यह खुशी उन्हें नहीं मिल रही थी, तो उस नौकरी का कोई मतलब नहीं था। अब वह अपने व्यक्तिगत जीवन और नए अवसरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जैसे स्टार्टअप्स के लिए परामर्श देना और विदेशों में नए अवसरों की तलाश करना। उनका यह कदम उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जो अपनी करियर सफलता को सिर्फ पैसे से मापते हैं या समझते हैं।
शांति की तलाश में छोड़ी 1 करोड़ रु वेतन वाली नौकरी
हम में से अधिकांश लोग अच्छी नौकरी और हाई सैलरी पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन क्या होगा अगर किसी ने अपने पैसों की कमी के बावजूद ऐसी नौकरी छोड़ दी हो? 30 साल के वरुण हसीजा ने कुछ ऐसा ही किया, उन्होंने 1 करोड़ रुपये वेतन वाली नौकरी छोड़ दी और ऐसा नहीं है कि उन्हें दूसरी नौकरी मिल गई थी, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में शांति और संतोष की तलाश में यह कदम उठाया।
साथी का समर्थन और खर्चों की प्लानिंग
मुंबई के रहने वाले वरुण ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन उनकी पत्नी डॉ. मोक्षदा मनचंदा ने उनका साथ दिया और उन्हें यह कदम उठाने में मदद की। मोक्षदा, जो एक इंगलिश की प्रोफेसर हैं, उन्होंने वरुण को समझाया और उनके साथ मिलकर इस फैसले की प्लानिंग बनाई।
Advertisement
1 करोड़ रुपये की नौकरी अचानक छोड़ना आसान नहीं था, इसलिए वरुण और उनकी पत्नी ने पहले अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन किया। उन्होंने एक एक्सेल शीट बनाई, जिसमें हर महीने के खर्चे जैसे किराया, राशन, इंश्योरेंस, ट्रैवल आदि की लिस्ट बनाई। कुछ महीनों के खर्चों का रिकॉर्ड रखने के बाद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अगर अगले 12 महीनों तक उनकी आय नहीं होती, तो भी वह अपने खर्चों को कैसे मैनेज करेंगे। इस तरह की प्लानिंग के बाद ही वरुण ने नौकरी से इस्तीफा दिया।
सुकून की तलाश, फन राइ़़ड… जाना चाहते थे
वरुण ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से लगातार काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें अपने जीवन में कुछ सुकून चाहिए था। वह चाहते थे कि अपने परिवार को समय दें, अपनी सेहत पर ध्यान दें और कुछ नया अनुभव करें। वह फन राइड पर जाना चाहते थे और जीवन को आराम से जीना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह साहसी कदम उठाया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 14:45 IST