अपडेटेड 28 July 2025 at 21:33 IST

Crime News: मुंबई में ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, 390 करोड़ कीमत की 192 किलो MD जब्त; चार आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मैसूर में एक बड़ी मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जिसमें लगभग 192.53 किलो एमडी जब्त किया गया है।

Follow : Google News Icon  
drug factory
ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ | Image: Republic

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी सफलता मिली है। मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर में एक ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी ड्रग बरामद किया, इस फैक्ट्री से लगभग 192.53 किलो मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 390 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक सलीम इम्तियाज शेख उर्फ सलीम लंगड़ा है। पुलिस ने बताया कि सलीम की निशानदेही और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर फैक्ट्री का पता लगाया गया था। 

बड़ा रैकेट होने की आशंका  

पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह एक बड़े रैकेट का हिस्सा है और फैक्ट्री से मिले सुरागों के जरिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस नेटवर्क के बाकी सदस्यों को भी ट्रैक करने और गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। अब तक इस मामले में कुल 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीसीपी के मुताबिक, यह एक सुनियोजित और संगठित ड्रग्स नेटवर्क है। इसकी जड़ें मुंबई से लेकर कर्नाटक तक फैली हुई हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को मेफेड्रोन तैयार करने का फार्मूला कहां से मिला और नेटवर्क का फाइनेंशियल सपोर्ट कैसे हो रहा था। पुलिस का मानना है कि इस सिंडिकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की हालिया नशा विरोधी मुहिम की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे ड्रग तस्करों के बड़े गिरोह का नेटवर्क सामने आया है। पुलिस इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।

परत दर परत पड़ताल में जुटी पुलिस 

फिलहाल पकड़के गए सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के वित्तीय लेनदेन, सप्लाई चैन और अंतरराज्यीय कनेक्शन की परत-दर-परत पड़ताल कर रही है। मुंबई और मैसूर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी सिंथेटिक ड्रग्स सीजर में से एक माना जा रहा है।  

यह भी पढ़ें : Vastu Tips: जीवन में भूलकर भी इन 5 चीजों को नहीं करें शेयर

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 21:33 IST