अपडेटेड 27 October 2024 at 14:44 IST
Bandra Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर कैसे मची भगदड़, रेलवे ने बताई असली कहानी-लोग अचानक...
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार हुए भगदड़ की घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं। अब घटना के पीछे की असली वजह सामने आई है।
- भारत
- 3 min read

Stampede At Mumbai Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान भगदड़ मच गई। घटना में 9 लोग लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिवाली और छठ को लेकर बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर भारत के लोग अपने घरों की ओर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे। अब इस भगदड़ की घटना को लेकर रेलवे की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई। बड़ी संख्या में लोग 22921 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए बांद्रा टर्मिनल की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद थे। इस बीच 22 जनरल बोगी वाली खाली अंत्योदय एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर पर लाया जा रहा है। अभी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची भी नहीं थी कि लोग सीट लेने के लिए ट्रेन की तरफ दौड़ने लगे।
रेलवे ने बताई भगदड़ के पीछे की कहानी
ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल ने बताया कि आखिर भगदड़ कैसी हुई। उन्होंने कहा, "अंत्योदय एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है जो हर रविवार को चलती है। ट्रेन अनारक्षित है। आम लोग आसानी से इस ट्रेन का खर्च उठा सकते हैं, इसलिए इस ट्रेन में आमतौर पर भीड़ होती है। हमारी टीम यहां मौजूद थी, लेकिन लोग अचानक सीट के लिए लोग दौड़ पड़े। इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।"
सीट लेने के लिए मची थी होड़
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस को अब प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची भी नहीं थी कि सीट लेने के लिए होड़ मच गई। स्थिति तब बिगड़ गयी जब ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों ने उस समय इसमें चढ़ने की कोशिश की जब इसे यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाया गया और बोगियों के दरवाजे अंदर से बंद थे। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर गिर गए।
Advertisement
घायलों की सूची आई सामने
भगदड़ की बड़ी वजह यह भी थी कि 1000 से 1500 की क्षमता वाली प्लेटफॉर्म पर 2500 के करीब लोग इकट्ठा हो गए थे। इसी के चलते ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है। सहानी और नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 14:29 IST