अपडेटेड 26 November 2023 at 12:12 IST
Mumbai Attack 26/11: मुंबई हमले की आज15वीं बरसी,मुख्यमंत्री शिंदे और राज्यपाल बैस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Tribute to Martyr: 15 साल पहले 2008 में आज के ही दिन मुंबई में हमला हुआ, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हमले में शहीद हुए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
- भारत
- 2 min read

Mumbai Terror Attack: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले की आज 15वीं बरसी है। आतंकी हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीदों को आज देशभर में पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं ने शहीद स्मारक पर बहादुरों को पुष्पांजलि अर्पित की।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- नम आंखों से शहीदों को किया याद किया गया
- मुंबई हमने ने कैसे पूरे देश को हिला कर रख दिया जानिएं?
- आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले को पुष्पांजलि अर्पित की गई
जान गंवाने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई
15 साल पहले आज के ही दिन मुंबई पर हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बैस और शिंदे ने दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Advertisement
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 74 फीसद से ज्यादा हुआ मतदान, बीजेपी-कांग्रेस को अपनी-अपनी सरकार बनने की उम्मीद जताई
नम आंखों से शहीदों को किया याद
26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिवार वालों ने नम आंखों से शहीदों को याद किया।
Advertisement
15 साल पहले 2008 में आज के ही दिन सीएसटीएम, नरीमन हाउस, कामा अस्पताल और होटल ताज समेत कई स्थानों पर हमला किया गया था।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है स्मारक
हमले में एटीएस चीफ हेमंत करकरे समेत कई लोग शहीद हुए थे। शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस जिमखाना में स्मारक बनाया गया है।
मुंबई हमले ने पूरे देश को हला कर रख दिया
मुंबई हमले के दौरान करीब 60 घंटों तक चले संघर्ष ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। हमले में करीब 237 लोगों मारे गए, जबकि 300 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें : मौत के खौफ से कांप रहे मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद-दाऊद इब्राहिम, पाकिस्तान ने सुरक्षा में लगा दी सेना
हमलावरों में अजमल कसाब नाम का एक आतंकी अपने 9 बाकी सहयोगियों के साथ समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचा था। आतंकियों ने मुंबई के प्रमुख स्थलों पर हमला करते हुए होटल ताज को कब्जे में ले लिया था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 November 2023 at 10:52 IST


