अपडेटेड 7 April 2024 at 17:01 IST
'भइया ने आकर बहुत हौसला दिया है...', मुख्तार अंसारी के घर गए अखिलेश; बेटे उमर ने बताया-क्या बात हुई?
अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद रविवार को गाजीपुर में उसके परिवार से मुलाकात की। मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में मौत हो गई थी।
- भारत
- 3 min read

Akhilesh Yadav meets Mukhtar Ansari Family: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उसके परिवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अब मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है। उमर अंसारी ने बताया कि अखिलेश यादव ने आकर बहुत हौसला दिया है।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "अखिलेश यादव आए थे। उन्होंने हमारी बहुत हिम्मत बढ़ाई। परिवार पूरा साथ है, लेकिन बड़े भाई और माताजी की कमी कहीं न कहीं थी। भइया (अखिलेश यादव) ने आकर बहुत हौसला दिया है। लाखों और करोड़ों लोग जो मेरे पिता को अपना रहनुमा समझते थे, उनका भी हौसला भी राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने बढ़ाया है। किसी इंसान को टारगेट करके उसे दुख पहुंचाना, ये आज की राजनीति बन गई है।'
हम कैसे मान लें ये स्वाभाविक मौत थी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद रविवार को गाजीपुर में उसके परिवार से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह सभी के लिए चौंकाने वाला था। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्तार अंसारी ने खुद कहा है कि उन्हें जहर दिया गया, क्या आजादी की लड़ाई में मनु और उमर अंसारी के दादा की कोई भूमिका नहीं थी? सरकार इन बातों को छिपाना चाहती है। कभी-कभी दूर बैठे लोगों को किसी व्यक्ति की छवि का एहसास नहीं होता है। वो वैसे नहीं थे जैसे हमें लोगों के सामने पेश किया जाता था।'
Advertisement
अखिलेश यादव ने कहा, 'ये परिवार (मुख्तार अंसारी का परिवार) आज भी गरीबों के कल्याण में लगा हुआ है। यही कारण है कि हजारों लोग यहां एकत्र हुए और परिवार को संदेश दिया कि वे इस समय में उनके साथ खड़े हैं।'
राज्य सरकार पर बरसे हुए अखिलेश ने कहा कि हम यह कैसे मान लें कि यह स्वाभाविक मौत थी?
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हुई
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में मौत हो गई थी। मऊ से 5 बार विधायक रहे बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। अंसारी के शव को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 17:01 IST