Updated March 29th, 2024 at 09:11 IST

'रमजान के पवित्र माह में अल्लाह ने इंसाफ किया', मुख्तार अंसारी की मौत बोले कृष्णानंद राय के बेटे

मुख्तार अंसारी की मौत पर दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय के पूरे परिवार ने खुशी जताई है। बेटे पीयूष राय ने कहा, रमजान के पवित्र माह में अल्लाह ने इंसाफ किया है।

Reported by: Rupam Kumari
मुख्तार अंसारी की मौत | Image:ANI
Advertisement

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से गुरुवार, 28 मार्च को देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत बृहस्पतिवार की देर शाम अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया था, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अब डॉन की मौत पर पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने प्रतिक्रिया दी है।

मुख्तार अंसारी की मौत पर दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय के पूरे परिवार ने खुशी जताई है और कहा कि ये फैसला भगवान  ने अपनी अदालय में किया है। कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, भगवान के दरबार में देर है मगर अंधेर नहीं। रमजान के पवित्र माह में अल्लाह ने इंसाफ किया है। भगवान के दरबार से हमें न्याय मिला है। बता दें मुख्तार अंसारी कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी भी था।

Advertisement

मुख्तार अंसारी की मौत को पीयूष राय ने भगवान का इंसाफ बताया 

पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की मौत को भगवान का इंसाफ बताया है। गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन BJP विधायक कृष्णानंद राय सहित सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था। कहा गया था कि चुनावी रंजिश के कारण इस हत्याकांड के अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

Advertisement

मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि पूर्वांचल के डॉन मुख्‍तार अंसारी का जन्‍म गाजीपुर के मोहम्‍मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था। मुख्‍तार के पिता का नाम सुबहानउल्‍लाह और माता का नाम बेगम राबिया था। मुख्‍तार अंसारी पर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और कई अन्‍य आपराधिक कृत्‍यों में कुल 65 मामले दर्ज हैं। इसमें लखनऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, आगरा, बाराबंकी, आजमगढ़ के अलावा नई दिल्‍ली और पंजाब में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement

काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक की तैयारी

मुख्तारी अंसारी को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में शुक्रवार को ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इससे पहले अंसारी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद माफिया का बेटा उमर अंसारी को मुख्तार की बॉडी सौंपी जाएगी। इसके बाद शव को लेकर उसके परिजन गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जाएगा। अस्पताल के बाहर चप्पे-चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स को भारी संख्या में तैनात किया गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जरायम की दुनिया का 'बादशाह' कैसे बना था मुख्तार अंसारी? अपहरण से हत्या तक माफिया डॉन की पूरी कुंडली
 

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 08:57 IST

Whatsapp logo