अपडेटेड 4 July 2024 at 16:12 IST

अचानक राहुल गांधी के आवास पहुंचे मुकेश अंबानी, जानिए क्या है वजह?

मुकेश अंबानी 10 जनपथ स्थित उनके आवास पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया-राहुल को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया।

Follow : Google News Icon  
Mukesh Ambani-Rahul Gandhi
मुकेश अंबानी- राहुल गांधी | Image: PTI

Mukesh Ambani visit Rahul Gandhi Residence: अरबपति मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में व्यस्त चल रहे हैं। बुधवार (3 जुलाई) को 'मामेरु' सेरेमनी के साथ अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

12 जुलाई को अनंत और राधिका सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे। इस शादी को ग्रैंड बनाने के लिए अंबानी परिवार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। शादी के लिए मेहमानों को आमंत्रित करने का सिलसिला जारी है। इस बीच, बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी को आज यानी 4 जुलाई को कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी-राहुल गांधी के आवास पहुंचे।

राहुल-सोनिया से मिलने पहुंचे मुकेश अंबानी

गुरुवार को मुकेश अंबानी 10 जनपथ स्थित उनके आवास पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया-राहुल को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी को सोनिया गांधी के आवास से निकलते हुए देखा जा सकता है।

अनंत-राधिका के लिए मेहमानों को निमंत्रण भेजने का सिलसिला जारी है। खास मेहमानों को खुद मुकेश अंबानी आमंत्रित करने जा रहे हैं। इससे पहले 26 जून को उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात की थीं और उन्हें भी अपने बेटे की शादी का न्योता दिया था।

Advertisement

12 जुलाई को है अनंत और राधिका की शादी

अनंत और राधिका मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। हिंदू रीति-रिवाज से इनकी शादी होगी। वहीं, 14 जुलाई 2024 को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

'मामेरु' सेरेमनी की तस्वीरें छाई

इससे पहले 3 जुलाई को एंटीलिया में 'मामेरु' सेरेमनी रखी गई थीं, जिसमें पूरा अंबानी परिवार गुजराती लुक में नजर आया। सोशल मीडिया पर सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं।

Advertisement

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का भी आयोजन किया गया है। पहला प्री वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में जामनगर में मनाया गया था। वहीं, दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मई के आखिर में यूरोप में एक क्रूज पर आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika की 'मामेरू सेरेमनी' में ब्वॉयफ्रेंड संग पहुंचीं जान्हवी कपूर, पिंक लहंगे में जीता दिल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 16:12 IST