अपडेटेड 2 January 2025 at 19:50 IST

जम्मू-कश्मीर में लगातार पांचवें दिन बंद रहा मुगल रोड, बर्फ हटाने का काम जारी

जम्मू-कश्मीर में 'पीर की गली' समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड को बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Snow Fall in Kashmir
Snow Fall in Kashmir | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर में 'पीर की गली' समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड को बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू के पुंछ और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग भारी बर्फबारी के बाद 29 दिसंबर को बंद कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि यह संपर्क सड़क यातायात के लिए बंद है और क्षेत्र में ताजा बर्फबारी भी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, दुबजान से पीर की गली तक 45 किलोमीटर की दूरी पर भारी मात्रा में बर्फ जमा है।

उन्होंने बताया कि मजदूर और मशीनें सड़क से बर्फ हटाने तथा उसे वाहनों की आवाजाही के वास्ते खोलने के लिए काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: फडणवीस सरकार ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 19:50 IST