अपडेटेड 26 August 2021 at 14:39 IST

MPSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, जानें डेट और डाउनलोड करने का तरीका

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (The Maharashtra Publich Service Commission) ने  महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
MPSC Admit Card 2021
MPSC Admit Card 2021 | Image: self

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (The Maharashtra Public Service Commission) ने  महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड (MPSC Combined Subordinate Service Prelims exam) जारी कर दिया है। इसके तहत नॉन-गजेटेड, ग्रुप-बी कम्बाइंड प्रीलिम्स की परीक्षा (Non-Gazetted, Group-B Combined Preliminary Exam) आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार एपीएससी की आधकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें ये एडमिट कार्ड गैर राजपत्रित और समूह-बी पदों के प्रारंभिक परीक्षा के लिए है। मालूम हो कि ये परीक्षा 4 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:GSEB SSC Repeater Result 2021: गुजरात बोर्ड ने जारी किए एसएससी रिपीटर परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक 

महाराष्ट्र पीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड (Maharashtra PSC prelims admit card: Steps to download)

  • सबसे पहले उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in.पर जाएं
  • अब होमपेज पर  'Download Admission Certificate' ऑप्शन पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने बाद एक पेज खुलकर आएगा
  • अब उम्मीदवार मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार, एप्लिकेशन आईडी जैसी जानकारी दर्ज करें
  •  सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर हॉल टिकट/एडमिट कार्ड  दिखाई देगा
  • उम्मीदवार सभी जानकारी अच्छे से चेक करें और एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड कर लें
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लें 

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां

बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ भी साथ लाना होगा। बिना इसके परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि ये परीक्षा पहले 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, बाद में इसे कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। 

Advertisement

प्रीलिम्स प्रश्न पत्र में 1 अंक के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा का माध्यम मराठी और अंग्रेजी है। सभी उम्मीदवार इस परीक्ष से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

इन पदों की जाएगी भर्ती

एमपीएससी कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (MPSC Combined Subordinate Service Prelims exam) का आयोजन कुल 806 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. वहीं इन कुल रिक्तियों में से 650 पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, 67 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए और 89 स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के लिए हैं।

Advertisement

परीक्षा पहले 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. इसके बावजूद अब यह परीक्षा दोबारा निर्धारित की गई है. कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा आयोजित होने पर प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा.

Published By : Vineeta Mandal

पब्लिश्ड 26 August 2021 at 14:39 IST