sb.scorecardresearch

Published 23:21 IST, September 13th 2024

मन्नत हुई पूरी, तो 83 किलो के बेटे को नोटों की गड्डी से तौला, मंदिर में दान किया एक-एक पैसा

MP News: उज्जैन के एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे को नोटों से तौला और एक-एक पैसा मंदिर में दान कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान पिता ने अपने बेटे को उसकी वजन के बराबर नोटों की गड्डी से तौला। इसके बाद एक-एक पैसे को मंदिर में दान कर दिया। जानकारी के अनुसार मामला बड़नगर का है, जहां 31 साल के बेटे के वजन के हिसाब से किसान पिता ने नोटों की गड्डी से तौला और सारे पैसे मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दिया। बेटे का वजन 83 किलो है और उसी के हिसाब से नोटों का बंडल चढ़ाया।

चार साल पहले पिता की कोई मन्नत पूरी हुई, जिसके बाद उसने मंदिर में दान करने से पहले अपने बेटे के वजन से तौला और फिर चढ़ाया। मंदिर में 10-10 रुपए के नोट की गड्डियों को देखकर वहां पर ग्रामीणों की ढेर लग गई। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा।

मंदिर निर्माण के लिए किया 10 लाख 7 हजार रुपए का दान

वीर तेजाजी की दशमी पर बड़नगर स्थित मंगलनाथ पथ निवासी चतर्भुज जाट ने अपने 31 साल के बेटे वीरेन्द्र को रुपए के बंडलों से तौल दिया। पैसों से बेटे की तुलाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीरेन्द्र का वजन 83 किलो है और जब उसे तराजू के एक तरफ बैठाकर दूसरी तरफ नोटों की गड्डियां रखीं गईं तो 10 लाख 7 हजार रूपए की नोटों की गड्डियों का वजन उसके वजन से ज्यादा हो गया।

पिता ने मांगी थी ये मन्नत

चतुर्भुज ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले एक मन्नत मानी थी और ये तय किया था कि अगर उनकी मन्नत पूरी होती है तो वो बेटे के वजन के बराबर पैसे तेजाजी मंदिर में दान करेंगे। मन्नत पूरी हुई तो अब उन्होंने बेटे वीरेन्द्र को रुपए से तौल कर 10 लाख 7 हजार रुपए तेजीजा मंदिर निर्माण के लिए दान की है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

Updated 23:21 IST, September 13th 2024