अपडेटेड 13 May 2022 at 20:11 IST

MP Startup Policy 2022 Live: पीएम मोदी ने इंदौर को दिया स्टार्टअप नीति का तोहफा, कहा- 'दिल में जोश होना चाहिए तभी सब मुमकिन है'

मध्य प्रदेश के स्टार्टअप को गति देने और इंदौर को स्टार्टअप कैपिटल बनाने के लिए स्टार्टअप नीति बनाई गई है

Follow : Google News Icon  
| Image: self

मध्य प्रदेश के स्टार्टअप को गति देने और इंदौर को स्टार्टअप कैपिटल बनाने के लिए स्टार्टअप नीति बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्‍य प्रदेश की स्टार्टअप नीति का शुभारंभ किया। पीएम ने बटन दबाकर वित्तीय सहायता वितरित की। उन्‍होंने स्‍टार्ट अप पोर्टल का शुभारंभ भी किया ।

अपने संबोधन से पहले मोदी ने युवा स्‍टार्टअप से बातचीत कर उनके अनुभव जानें। उन्‍होंने कहा कि जब दिल में जोश हो, नई उमंग हो और इनोवेशन का जुनून हो तो सब संभव है। उन्‍होंने कहा कि युवा नई ऊर्जा के साथ देश के विकास को गति दे रहे हैं। मप्र की स्‍टार्ट अप नीति का उल्लेख करते हुए उन्‍होंने सरकार और युवाओं को बधाई दी।

पीएम मोदी ने इंदौर के तनुतेजस सारस्‍वत से बात की। शाप किराना के संस्थापक तनुतेजस सारस्वत ने बताया कि साढ़े तीन साल पहले तीन दोस्तों ने किराना दुकानों का सप्लाय चेन सिस्टम सुधारने के मकसद से स्टार्टअप की शुरुआत की थी। उनके साथ दीपक धनोतिया और सुमित घोरावत एक ऐसा बिजनेस टु बिजनेस माडल लाना चाहते थे, जिसमें सीधे कंपनियों से माल लेकर दुकानों को 24 घंटे में डिलीवर किया जा सके। इन्होंने ये कर दिखाया। छह राज्यों के 30 शहरों की एक लाख खुदरा दुकानों और पांच करोड़ उपभोक्ताओं तक स्टार्टअप ने पहुंच बनाई। 10 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया। स्टार्टअप का कारोबार 800 करोड़ रुपये सालाना है। जापान और भारत के प्रमुख स्टार्टअप निवेशकों से करोड़ों रुपये की फंडिंग मिल चुकी है।मोदी ने भोपाल की स्‍टार्ट अप उमंग श्रीधर से भी बात भी।

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 13 May 2022 at 20:11 IST