अपडेटेड 14 September 2024 at 09:01 IST
रेल मंत्री से सांसद रमेश अवस्थी ने की मुलाकात, जल्द शुरू हो सकता है एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण
सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक की मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
- भारत
- 1 min read

नई दिल्ली प्रवास के दौरान कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक की मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करने व कार्य जल्द शुरू कराए जाने हेतु मुलाकात की।
अत्यंत सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुई इस भेंटवार्ता में रेलमंत्री ने सांसद रमेश अवस्थी से अपनी कानपुर की यादे साझा की, रेल मंत्री ने बताया कि आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के दौरान शहर से उनका भावनात्मक जुड़ाव हुआ और वो स्वयं कानपुर को पुनः भव्य स्वरूप में विकसित होते देखना चाहते है।
क्या बोले रेल मंत्री
रेल मंत्री ने सासंद रमेश अवस्थी द्वारा कानपुर के सम्पूर्ण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि कानपुर के विकास की इस यात्रा में रेल मंत्रालय की तरफ से कोई कमी नही छोड़ी जाएगी, कानपुर रेलवे मानचित्र में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ स्थान पायेगा।
Advertisement
सांसद रमेश अवस्थी के कानपुर आगमन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने कानपुर में सांसद के प्रयासों से चल रहे विकास कार्यो की तारीफ की और आश्वस्त किया कि जल्द ही कानपुर आकर वो एलिवेटेड ट्रैक निर्माण कार्य की समीक्षा और जल्द प्रारंभ करने की कार्ययोजना प्रारम्भ करेंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 September 2024 at 09:01 IST