अपडेटेड 5 September 2024 at 23:58 IST
MP में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ कलंकित, आधा दर्जन बच्चियों के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत
मध्य प्रदेश में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। MP में एक टीचर ने दर्जन भर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की।
- भारत
- 2 min read

मध्य प्रदेश में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामला अनूपपुर जिले के थाना रामनगर अंतर्गत मलगा गांव के शा.प्राथमिक कन्या विद्यालय का बताया जा रहा है। यहां स्कूल के प्रभारी शिक्षक पर मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने बैड टच करने, मासूमों के कपड़े उतार कर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया।
घटना तब लोगों के सामने आया, जब एक बच्ची ने अपने परिजनों से शिक्षक शिव विशाल नामदेव की हरकतों के बारे में बताया। परिजनों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बांकी बच्चियों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद ये बात खुलकर सामने आई कि इस विद्यालय की प्राचार्य ट्रेनिंग के लिए भोपाल गई हुई थी और उनकी अनुपस्थिति में सैतीनचुआ स्कूल में पदस्थ शिव विशाल नामदेव को यहां का प्रभारी बनाया गया।
प्रभारी बनने के बाद से शुरू की अश्लील हरकतें
20 अगस्त को आरोपी टीचर को प्रभारी बनाया गया और उसी दिन से लगातार यह शिक्षक कई बच्चियों को बैड टच करता रहा। यहां तक कि शिकायत में यह बात भी सामने आई है कि उक्त शिक्षक के द्वारा एक बच्ची के कपड़े उतार कर उसको अश्लील वीडियो भी दिखाया और यह काम लगातार तीन चार दिनों तक चलता रहा। जब यह बात बच्चियों ने अपने परिजनों से बताई तो उक्त स्कूल की प्रचार्य शकुन्तला सिंह के भोपाल से वापस आने पर परिजनों ने सारी बात बताई, जिसके बाद मैडम ने बच्चियों से पूछताछ की।
प्रिंसिपल की पूछताछ में शिक्षक द्वारा किए गए घटिया करतूतों का खुलासा हुआ, जिसके बाद वहां की प्रचार्या शकुंतला सिंह परिजनों के साथ बीती रात रामनगर थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया। रामनगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक शिव विशाल नामदेव निवासी चुकान के विरुद्ध अपराध धारा 74,75 (1) (i),75 (1) (ii), 76,351(2) वीएनएस एवं 7,8,9 (सी) (एल) (एम), 10, 11, 12 पाक्सो एक्ट, 3(1)(W)(1),3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Advertisement
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक तरफ जहां पुलिस स्कूल पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं प्रशासन भी स्कूल पहुंच बच्चियों से बात की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को ग्रिफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: 'घर जाओ, भूखे मर रहे होगे तुम लोग...' एल्विश यादव से 8 घंटे ED की पूछताछ, नजर आई बौखलाहट
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 September 2024 at 23:58 IST