अपडेटेड 30 August 2025 at 21:51 IST

मुंह पकड़ा, कमर पर लगाई छड़ी और मरोड़ दिया पूरा शरीर, सरकारी स्कूल में मासूम संग टीचर की हैवानियत; Video

MP के सिवनी से एक छोटे मासूम बच्चे के साथ प्रताड़ना का वीडियो सामने आया है। सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जो दूसरी क्लास के बच्चे को परेशान कर रहा है।

Follow : Google News Icon  

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी से एक बेहद गंभीर वीडियो सामने आया है , इस वीडियो में स्कूल का शिक्षक, महेश चौधरी, मासूम बच्चों के साथ मारपीट और प्रताड़ना करते हुए दिखाई दे रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षक महेश चौधरी लंबे समय से बच्चों के साथ इस तरह का क्रूर व्यवहार करता रहा है. वह बच्चों को डंडे से मारता और डराता-धमकाता है. इस अमानवीय व्यवहार से तंग आकर एक अभिभावक ने शिक्षक की करतूत को उजागर करने के लिए गुप्त रूप से यह वीडियो बनाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है, जिससे बच्चे डरे और सहमे हुए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा है।

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के बच्चों के परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि महेश चौधरी न केवल बच्चों को मारता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है. परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की है. साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

टीचर को निलंबित कर जांच शुरू

मामले में शिक्षा विभाग ने तत्काल शिक्षक चौधरी को निलंबित कर तीन सदस्यों की जांच टीम गठित कर दी है। घटना के बाद पीढ़ित बच्चे का उपचार चल रहा ,जिसे आज जिला चिकित्सालय में जांच के लिए लाया गया ,जहां जिला चिकित्सालय में गहन जांच की गई। इस मामले में पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुई शिक्षक महेश चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना जारी कर दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Pawan Singh: ‘जिस तन लागे…’; पहले एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुया, फिर हाथ जोड़कर शेयर की फोटो, खूब हो रहे ट्रोल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 21:51 IST