अपडेटेड 7 April 2024 at 13:11 IST

PM मोदी मध्य प्रदेश में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जबलपुर में करेंगे रोड शो; होगी फूलों की वर्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रोड शो कर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे।

Follow : Google News Icon  
pm modi roadshow
प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में मेगा रोड शो करेंगे | Image: PTI

PM Road Show in Jabalpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रोड शो कर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बालाघाट में एक रैली को संबोधित करेंगे।

बीजेपी की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार को शाम के वक्त शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।

गोरखपुर बाजार से गुजरते हुए PM पर होगी पुष्पवर्षा

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान आदिवासी कलाकार अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे और जब प्रधानमंत्री गोरखपुर बाजार क्षेत्र से गुजरेंगे तो उन पर पुष्पवर्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रैली को लेकर व्यवस्था की देखरेख कर रहे प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘हम लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।’ विजयवर्गीय 2 दिनों से ज्यादा वक्त से जबलपुर में ही मोर्चा संभाले हुए हैं।

वहीं, बालाघाट जिले के अध्यक्ष राम किशोर कावरे ने बताया कि दो दिनों के बाद यानी मंगलवाल को भी प्रधानमंत्री बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा।

Advertisement

आदिवासी मतदाताओं की संख्या यहां ज्यादा 

बता दें बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा। बालाघाट में बीजेपी के उम्मीदवार भारती, कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : MP: भगवा झंडे के अपमान पर भड़के CM मोहन यादव, कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे

Advertisement

जबलपुर में बीजेपी के उम्मीदवार आशीष दुबे और कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश यादव के बीच मुकाबला है। बीजेपी इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है। बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीट में से यही एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।

यह भी पढ़ें : 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजा गाजियाबाद, PM मोदी के भव्य रोड शो की फोटोज

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 08:11 IST