Published 23:48 IST, August 23rd 2024
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में लापता किशोर का शव गड्ढे में मिला
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लापता होने के पांच दिन बाद 18 वर्षीय एक लड़के का शव गड्ढे में मिला।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लापता होने के पांच दिन बाद 18 वर्षीय एक लड़के का शव गड्ढे में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को होरियापीपल गांव के एक खेत में आठ फुट गहरे गड्ढे से 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष मीना का शव बरामद किया गया।
घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में धरना दिया और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्ष 18 अगस्त को अपनी कक्षा की एक लड़की से मिलने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Updated 23:48 IST, August 23rd 2024