अपडेटेड 4 October 2024 at 23:25 IST
MP: इंदौर में गरबा पंडाल में बवाल, नाम बदल डांस का VIDEO बना रहे तामीर और रिहान की लोगों ने की धुनाई
इंदौर के गरबा पंडाल में बीती रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी।
- भारत
- 2 min read
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में गाड़ी अड्डा स्थित गरबा पंडाल में बीती रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। घटना के वक्त दोनों युवक गरबा पंडाल में मौजूद भीड़ में शामिल होकर फोटो और वीडियो बना रहे थे।
बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक प्रवीन दरेकर ने बताया कि उनके कार्यकर्ता रामेश्वरम जिले के विभिन्न गरबा पंडालों में नजर बनाए हुए थे, ताकि किसी भी तरह की अश्लीलता या वर्ग विशेष के युवकों द्वारा गरबा में शामिल होने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे गाड़ी अड्डा स्थित गरबा पंडाल में दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब युवकों से उनके नाम पूछे, तो उन्होंने अपने नाम वैभव और अनुज बताए। कार्यकर्ताओं ने जब उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो दोनों युवक आनाकानी करने लगे। इस पर कार्यकर्ताओं को शक हुआ और उन्होंने दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की। थोड़ी मारपीट के बाद दोनों ने अपने असली नाम तामीर और रिहान बताए, जो सदर बाजार और पोलो ग्राउंड के रहने वाले हैं।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गई।
Advertisement
वर्ग विशेष के लोगों ने पंड़ालों में एंट्री पर आपत्ति
इंदौर विभाग सयोजक प्रवीन दरेकर ने बताया कि इंदौर के कमिश्नर को पहले ही 16 बिंदुओं वाला ज्ञापन दिया गया था, जिसमें वर्ग विशेष के लोगों की गरबा पंडालों में एंट्री पर आपत्ति जताई गई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे नवरात्रि के दौरान इंदौर के अलग अलग गरबा पंडालों में नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनचाही घटना से बचा जा सके।
पुलिस ने तामीर पिता नारू शाह निवासी सदर बाजार और रिहान शुभान शाह अली निवासी पोलो ग्राउंड के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान मौके पर बजरंग दल के विजय, देवा, राजेश, शरद, राहुल, आयुष, अरुण, मयूर, करण, हरीश, शुभम, सचिन, प्रतीक धीमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 20:35 IST