अपडेटेड 5 November 2021 at 18:50 IST

MP Board Exam 2022: एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी की, जानें डिटेल्स

MP Board exam schedule 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Image: Shutterstock
Image: Shutterstock | Image: self

MP Board exam schedule 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार एमपीएसई (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट-mpbse.nic.in पर जाकर एमपी बोर्ड डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड (MP Board) की ओर से जारी डेट शीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा 20 मार्च 2022 तक जारी रहेगी जबकि एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Anupama 5th November 2021 Written Update: शाह परिवार ने दिया अनुपमा का साथ, क्या लीला को होगा उसकी गलती का एहसास?

स्कूल शिक्षा विभाग (school education department), मध्य प्रदेश द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए 10वीं, 12वीं के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा, पूर्व-व्यावसायिक स्कूल शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) (Diploma in Pre-Vocational School Education) और शारीरिक शिक्षा ट्रेनिंग पत्र (Physical Education Training Letter) 12 फरवरी, 2022 से आयोजित किया जाएगा।"

MP Board Exam 2022: मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट

Madhya Pradesh BSE: एमपीबीएसई परीक्षा शेड्यूल 2022

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने 2022 बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम को संशोधित किया था। संशोधित मार्किंग स्कीम के अनुसार 80 अंक थ्योरी विषयों के लिए और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए होंगे। प्रैक्टिकल और थ्योरी कंपोनेंट्स के लिए 70 अंक और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (Madhya Pradesh Board of Examination) बॉडी द्वारा शुरू की गई संशोधित मार्किंग के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों की थ्योरी परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective) होंगे और शेष 40 प्रतिशत सब्जेक्टिव और 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक होंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिद्धू का दावा, कहा- 'कांग्रेस का सीएम चेहरा जनता तय करेगी, पार्टी नहीं'

इसे भी पढ़ें: स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले विनोद कांबली ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या है पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की राय

Advertisement

इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला पहुंची केदारनाथ, सोशल मीडिया पर शेयर की दर्शन के बाद की तस्वीर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 November 2021 at 18:49 IST