sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 12th 2024, 21:30 IST

शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने अजित पवार से संपर्क करने के दावे को खारिज किया

बजरंग सोनवणे ने बुधवार को राकांपा के एक नेता के इस दावे का कड़ाई से खंडन किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया था।

Follow: Google News Icon
 Ajit Pawar with Sharad Pawar
Ajit Pawar with Sharad Pawar | Image: Facebook/Ajit Pawar

 हाल के लोकसभा चुनावों में बीड से जीतने वाले राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बजरंग सोनवणे ने बुधवार को राकांपा के एक नेता के इस दावे का कड़ाई से खंडन किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधान पार्षद अमोल मिटकरी की पोस्ट पर पलटवार करते हुए सोनवणे ने कहा कि वह शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के चुनाव जीतने वाले आठ सांसदों में से एक हैं और अगर वह किसी के संपर्क में रहे तो लोग उन्हें पीटेंगे। उन्होंने हैरत जताते हुए कहा कि क्या मिटकरी (अजित) पवार के बंगले पर टेलीफोन ऑपरेटर थे।

मिटकरी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “बीड के बप्पा ने दादा को फोन किया।” सोनावणे को उनके समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा कहते हैं। सोनावणे ने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे। सोनावणे ने बीड में संवाददाताओं से कहा, “अमोल मिटकरी कौन है? क्या वह दादा (अजित पवार) के बंगले पर ऑपरेटर है? मुझे नहीं पता, हमें उनसे पूछना चाहिए। अजित पवार को किसने कॉल किया, इसका (कॉल) रिकॉर्ड ऑपरेटर के पास होगा।”

हाल के चुनावों में सोनावणे ने बीड से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव में शरद पवार के आठ सांसद चुने गए। अगर मेरे जैसा सांसद किसी के संपर्क में रहेगा तो लोग उसे पीटेंगे। यहां तक ​​कि मेरी पत्नी और पिता भी मुझे पीटेंगे।’’

उन्होंने कहा, “लेकिन जिनके पास सिर्फ एक सांसद है, वे शरद पवार से संपर्क कर सकते हैं।”उल्लेखनीय है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने हाल के चुनावों में एक लोकसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: कठुआ एनकाउंटर में ढेर आतंकी के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

पब्लिश्ड June 12th 2024, 21:30 IST