sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:51 IST, August 2nd 2024

आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, खेत में काम कर रहे थे दोनों

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
 lightning
आकाशीय बिजली | Image: pti

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदापुर गांव में बृहस्पतिवार शाम खेत में काम करने के दौरान हिमाचल (27) और उसकी मां धनबसिया (62) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई।

खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली 

वाड्राफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशांक गुप्ता ने बताया कि शारदापुर गांव में जब मां-बेटा खेत में काम कर रहे थे तब वहां आकाशीय बिजली गिरी। इससे दोनों वहीं गिर पड़े। जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पहले भी कई लोगों की जा चुकी है जान

क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों में बारिश के दौरान अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती है। क्षेत्र में ऐसी घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी जल्द होगी गिरफ्तार! अफशां को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने खेला बड़ा दांव

अपडेटेड 12:51 IST, August 2nd 2024