अपडेटेड 1 June 2024 at 07:30 IST

गर्मी में बिजली के बिल से हैं परेशान, अपनाएं मोसेटा के ये उपकरण और जमकर चलाएं एयर कंडीशन

सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स मे सबसे आगे है और साथ ही साथ बिजली की बढ़ती खपत का एकमात्र सरल उपाय है।

Follow : Google News Icon  
Heat wave
Heat wave | Image: PTI

प्रदूषण के बढ़ते हुए दौर में सस्टेनेबल एनर्जी का प्रयोग आम हो गया है। ऐसे में लोगों का उन चीजों को खोज में हैं जिससे रिन्यूएबल और सस्टेनेबल एनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग हो सके। ऐसे में मोसेटा लेकर आया है एक ऐसा प्रवधान जहां आप अपने AC को बदलकर आकर्षक कीमत पर सोलर AC लगा सकते हैं। सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स मे सबसे आगे है और साथ ही साथ बिजली की बढ़ती खपत का एकमात्र सरल उपाय है। चलिए जानते हैं की किस तरह सोलर पैनल का इस्तेमाल करके आप सोलर AC को चला सकते हैं और अपने इस्तेमाल कर रहे AC को बदल सकते हैं एक सोलर AC में।

सोलर एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करने के लिए बिजली या इनवर्टर की आवश्यकता पड़ती है। यह सोलर पैनलों से बनाई गई बिजली का इस्तेमाल करते हैं। यहां हम आपको बता दें की वे ग्रीड पावर के अभाव में भी काम कर सकते हैं। आपको बहुत से जगह की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सोलर पैनल थोड़ी सी जगह में छत पर लगाया जा सकता है। मोसेटा एसी आयरनमैन एक ऐसा AC है जो  पैनल्स से डायरेक्ट चल सकता है —बिना बिजली के कनेक्शन के । रात को आप इसे बैटरी से चला सकते हैं।

मोसेटा सोलर एसी डेनवर – जो बैटरी , पैनल्स , बिजली तीनों के समन्वय से चलता है इसे लगाने के बाद आपको अलग से सोलर लेट लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

तीसरा मोसेटा सोलर एसी का प्रकार  है हाइब्रिड – इसमें टू वायर निकलते हैं –एक सोलर पैनल्स से डायरेक्ट ४८वोल्ट पर दूसरा वायर बिजली में लगता है। ९०००० में AC सोलर पैनल इंस्टालेशन के साथ उपलब्ध हो जाता हे।

पुराने AC को किस तरह एक नए सोलर AC में बदले

Advertisement

आपको शुरुआत करनी है एक नए सौर पैनल, एक ऐसा एयर कंडीशनर जो सोलर कंपैटिबल हो या सोलर AC हो और साथ ही साथ एक मोसेटा लिथियम इनवर्टर और इन तीनों को आप इंस्टॉल कर ले। इस नए सेटअप से आप अपने घर में पड़े पुराने AC को एक नए सोलर AC में परिवर्तित कर देंगे जिससे आपका बिजली का बिल बहुत कम आएगा। काफी घरों में आपको अपने चल रहे AC में केवल सोलर पैनल और एक मोसेटा लीथियम इनवर्टर लगाना है ताकि सोलर एनर्जी बन सके।

इसमें कुछ रूकावटें भी हैं जैसे कि आपको यह निश्चित करना होगा की जिस AC का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह AC यूनिट इनवर्टर के साथ कंपैटिबल है। देखा गया है कि ज्यादातर पुराने AC इसमें सक्षम नहीं होते। सोलर पैनल AC को पूर्ण तरह चलने के लिए काफी केसेस में पूरी एनर्जी जनरेट नहीं कर सकता है।

यहां आवश्यकता है आपको अपने पुराने AC को सोलर AC से और सोलर पैनल में बदले ताकि आपका सोलर कंपैटिबल AC यूनिट सोलर पैनल से जनरेट की गई विद्युत का सीधा प्रयोग कर सके। इस तरह से आप अपनी बिजली के बिल को भी कमा सकते हैं और साथ ही साथ वातावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

सोलर AC को अपने पुराने AC से बदलने के एडवांटेज

यह तो हम सभी जानते हैं कि सोलर AC अन्य AC की तुलना कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं और इससे आपके बिजली के बिल में बचत होती है पर क्या आप यह जानते हैं की सोलर एक ऐसी रिन्यूएबल एनर्जी है जो प्रदूषण को भी कम करती है और साथ ही साथ वातावरण को भी बचाती है।
सोलर AC में आपका मेंटेनेंस भी कम लगता है। सोलर AC के लिए जब आप सोलर पैनल लगते हैं तब आप सब्सिडी के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट को काम करते हुए सोलर AC आम AC की तुलना अत्यधिक इफेक्टिव है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 June 2024 at 07:30 IST