पब्लिश्ड 22:18 IST, February 5th 2025
कर्नाटक निवेश सम्मेलन में महिंद्रा, बिड़ला समेत 75 से ज्यादा उद्योग दिग्गज होंगे शामिल
कर्नाटक में होने जा रहे निवेश सम्मेलन में आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला और सज्जन जिंदल समेत 75 से ज्यादा उद्योग दिग्गज शामिल होंगे।

कर्नाटक में होने जा रहे निवेश सम्मेलन में आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला और सज्जन जिंदल समेत 75 से ज्यादा उद्योग दिग्गज शामिल होंगे। बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य अपनी सबसे महत्वाकांक्षी वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम), इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पाटिल की अगुवाई में कर्नाटक औद्योगिक विकास के मामले में नए मानक स्थापित कर रहा है।
राज्य सरकार के बयान में कहा गया, ‘‘निवेश शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक सत्रों में विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे। सम्मेलन 12 से 14 फरवरी को होगा। 11 फरवरी को उद्घाटन समारोह के साथ, शिखर सम्मेलन शुरू होगा।’’ सम्मेलन का विषय ‘रीइमेजिनिंग ग्रोथ’ इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ है। इसमें प्रौद्योगिकी-संचालित, टिकाऊ और समावेशी विकास पर ध्यान होगा, जो एक प्रमुख वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में कर्नाटक की स्थिति को मजबूत करेगा।
इस सम्मेलन में उद्योग, वित्त और नवोन्मेष के क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, जेएसडब्ल्यू समूह के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल, किर्लोस्कर सिस्टम की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गीतांजलि किर्लोस्कर और वोल्वो समूह के अध्यक्ष और सीईओ मार्टिन लुंडस्टेड शामिल हैं।
नीति और संचालन व्यवस्था से जुड़े विशेषज्ञों में संसद सदस्य (लोकसभा) और विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर और यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्द्रो शामिल हैं। पूर्ववर्ती योजना आयोग (अब नीति आयोग) के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी सम्मेलन में बतौर वक्ता शामिल होंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 22:18 IST, February 5th 2025