sb.scorecardresearch

Published 15:43 IST, September 8th 2024

हिमाचल में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें हुईं अवरुद्ध,जनजीवन प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Himachal 60 roads closed due to rain
Himachal 60 roads closed due to rain | Image: PTI

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने जानकारी दी कि मंडी में सबसे अधिक 31 सड़कें बंद हैं, जबकि शिमला और मंडी में 13-13, कांगड़ा में 10, किन्नौर में चार, कुल्लू में दो तथा ऊना, सिरमौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद है।

एसईओसी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास अवरुद्ध है। राज्य में 11 बिजली और एक जलापूर्ति योजना भी बाधित है। शनिवार शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। ऊना सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद कुफरी में 19.8 मिमी, सांगला में 17.2 मिमी, जुब्बारहट्टी में 15.6 मिमी, मंडी में 15.6 मिमी, निचार में 14.8 मिमी, बिजाही में 14 मिमी, कल्पा में 8.1 मिमी, बर्थिन में सात मिमी, देहरा गोपीपुर में 6.3 मिमी और डलहौजी में पांच मिमी बारिश हुई।

हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से बारिश में 21 प्रतिशत की कमी आई है तथा राज्य में 657.9 मिमी औसत के मुकाबले 522.2 मिमी वर्षा हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से सात सितंबर तक मानसून के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 158 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें;आदमखोर भेड़िए बहराइच को इसलिए कर रहे रक्तरंजित; बड़ा खुलासा

Updated 15:43 IST, September 8th 2024