अपडेटेड 9 February 2025 at 08:02 IST

Jammu Kashmir Fire: सोनमर्ग बाजार में लगी भीषण आग में 50 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, CM अब्दुल्ला ने घटना पर जताया दुख

सोनमर्ग बाजार में लगी आग की घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई थी।

Follow : Google News Icon  
Jammu Kashmir Fire
सोनमर्ग बाजार में लगी आग | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सॉर्ट शहर सोनमर्ग के बाजार में लगी भीषण आग में अब तक 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।


सोनमर्ग बाजार में लगी आग की घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई थी। होटलों और दुकानों लगी आग की वजह से कई धमाके भी हुए। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले सोनमर्ग के एक रेस्तरां में आग लगी थी और जल्दी ही यह बाजार की आस-पास की दुकानों तक फैल गई। घटना पर सीएम अब्दुल्ला ने दुख जताया है।

CM अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, सोनमर्ग बाजार में हुई विनाशकारी आग की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के साथ हैं। 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 08:02 IST