अपडेटेड 11 July 2024 at 19:40 IST
भारत में रोजगार सृजन पर आरबीआई के आंकड़ों पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आरबीआई ने जो रिपोर्ट निकली है वह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैसे भारत तेजी से नया रोजगार, रोजगार के अवसर हमारे युवा और युवतियों के लिए उपलब्ध करने में सफल हुआ है।
उन्होंने कहा कि 1981-82 के बाद पहली बार लगभग ढाई गुना ज्यादा नौकरियां पिछले वर्ष उपलब्ध हुईं। चार करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को नया रोजगार पिछले वर्ष मिला जो लगभग 6% की वृद्धि है। इसके पहले 2022-23 में जो बेरोजगारी का आंकड़ा है 3.02 प्रतिशत था यानी बहुत ही काम बेरोजगारी पर देश का माहौल था और एक भ्रम फैलाने की जो कोशिश होती है कि लोगों को नौकरी नहीं मिलती काम नहीं मिलता इसका आधार शायद सरकारी नौकरी हो सकता है लेकिन 10 सालों में पूरे अर्थव्यवस्था में काम के अवसर रोजगार के अवसर इतनी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं।
9 सालों में 12.5 करोड़ रोजगार- पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा कि मैं मानता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल यह रोजगार के मामले में सबसे सफल कार्यकाल रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी यह रिपोर्ट निकली है कि साढ़े 12 करोड़ नए रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं 2014 से 23 के बीच यानी बीते 9 सालों में। अगर इसके मुकाबले 2004 से 14 के आंकड़े देखे जाएं तो मात्र 2 करोड़ 90 लाख रोजगार यूपीए के शासन में उपलब्ध कराए गए थे।
एमएसएमई का अर्थव्यस्था की मजबूती ने अहम योगदान- पीयूष गोयल
इसमें बहुत ही दिलचस्प का आंकड़ा है वह एमएसएमई का सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग में 4 जुलाई के दिन लगभग 4 करोड़ 68 लाख एमएसएमई यूनिट्स थे जो 20 करोड़ 19 लाख लोगों को नौकरी उपलब्ध कराते हैं। मैं समझता हूं कि आज जो देश का आत्मविश्वास है देश में जो उत्साह है देश में युवा युवतियों में बड़ी आशा बड़ी अपेक्षा और बड़ी आकांक्षा इससे आगे चलकर देश में अर्थव्यवस्था को और भी बल मिलेगा।
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 19:40 IST