अपडेटेड 24 July 2025 at 13:37 IST
संसद को बाधित करने का हर रोज नया बहाना लेकर आ रहा विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहा- धर्मेंद्र प्रधान
संसद के मानसून सत्र हर दिन हंगामे का भेंट चढ़ रहा है, विपक्षी सांसद SIR मुद्दे को लेकर बवाल काट रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने इसे लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
- भारत
- 3 min read

संसद के मानसून सत्र का आज, गुरुवार को चौथा दिन है। पिछले तीन दिनों सदन की कार्यवाही हंगामें की भेट चढ़ रही है। संसद के अंदर कोई काम काज नहीं हो पाया। चौथी दिन भी कार्यवाही शुरू होते विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से कार्यवाही रोकनी पड़ी। ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफेशन समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसद सदन के अंदर हंगामा कर रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों के इस रवैये पर सवाल उठाया है।
मानसून सत्र के चौथे दिन कार्यवाही शुरू होती ही विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा, मैं आपसे पुनः आग्रह करता हूं कि संसद की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखें। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में पारदर्शिता व जवाबदेही हमारी पहचान है यह दुनिया जानती है। विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच LS स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
धमेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर बोला हमला
धमेंद्र प्रधान ने बार-बार संसद की कार्रवाई बाधित करने को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा है- संसद को बाधित करने का हर रोज नया बहाना लेकर आ रहा विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहा है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नजर में चुनाव व चुनाव आयोग की निष्पक्षता तभी तक है, जब तक कांग्रेस की चुनावों में जीत होती है। जब कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीती तो चुनाव आयोग और लोकतंत्र सुरक्षित थे, वहीं जब महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया तो, यहां चुनाव आयोग की कार्यशैली ठीक नहीं थी।
कांग्रेस भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाता-धमेंद्र प्रधान
उन्होंने आगे लिखा, 'वोट चोरी' के नाम से शुरू हुआ कांग्रेसी शिगूफा आए दिन भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाता है। SC, ST और OBC के नाम पर अपने तुष्टिकरण की दुकानदारी कांग्रेसी सरीखे दल चला रहे हैं। बार-बार अनेक राज्यों के चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद ये लोग जनादेश को अपमानित कर रहे हैं।
Advertisement
कांग्रेस परिणाम के लिए तैयार रहे-धमेंद्र प्रधान
'वोट चोरी' की डफली बजाने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि उनकी तेलंगाना और कर्नाटक सरकारों ने हाल ही में SC, ST और OBC के हकों को छीनने का काम किया था। पिछड़े वर्गों के हकों को दशकों तक सत्ता में रहते हुए कुचलने वालों को देश के पिछड़े वर्ग की चिंता रत्ती भर भी नहीं है, बल्कि अपने खास वोटबैंक की चिंता में 'वोट चोरी' का राग अलापा जा रहा है। लेकिन, देश की जागरूक जनता कांग्रेस जैसे पिछड़ा विरोधी दलों की सच्चाई को बखूबी पहचान चुकी है, जिसका परिणाम कांग्रेस की हर चुनाव में करारी हार है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 13:37 IST