अपडेटेड 28 June 2024 at 15:21 IST

Monsoon in Rajasthan: राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक, कई जगह देखी गई भारी बारिश

सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन, पाली में 72 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान में मसूदा, अजमेर में 91.5 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

Follow : Google News Icon  
Monsoon coming in Rajasthan
Rain Wreaks Havoc in Kerala, Several Houses Damaged | Image: X

Monsoon in Rajasthan in Hindi: राजस्थान में मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तथा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के अनेक भागों में बादलों के गर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन, पाली में 72 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान में मसूदा, अजमेर में 91.5 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

इसके अनुसार शुक्रवार को भी भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - IGI एयरपोर्ट पर हादसे के बाद रात 12 बजे तकT1 से सभी फ्लाइटें रद्द

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 15:21 IST