अपडेटेड 15 July 2025 at 23:35 IST

Monsoon Tips: बरसात में ऐसे सुखाएं गीले कपड़े, अपनाएं ये कमाल के मास्टर टिप्स

बरसात में कपड़े जल्दी नहीं सूखते? ऐसे में अपनाएं ये 6 मास्टर टिप्स और पाएं बदबू रहित। इससे आपके कपड़े हर मौसम में जल्दी सूख जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
clothes are not drying in the rain
ऐसे सुखाएं गीले कपड़े | Image: Freepik

Monsoon Tips: बरसात का मौसम जहां एक तरफ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर गीले कपड़ों को सुखाना हर घर में एक बड़ी चुनौती बन जाता है। लगातार बारिश और सूरज की कमी से कपड़े कई दिनों तक नहीं सूखते, जिससे उनमें सीलन और दुर्गंध आने लगती है। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय जो इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

1. पंखे और वेंटिलेशन का पूरा इस्तेमाल करें 

सबसे पहले घर के भीतर हवा के प्रवाह को समझें। कपड़ों को खुली खिड़की, बालकनी या सीढ़ियों की जगह जैसे वेंटिलेशन वाले क्षेत्रों में टांगें। पंखा चलाते हुए कपड़ों के बीच उचित दूरी रखें ताकि हर कपड़े तक हवा पहुंचे।

2. तौलिए से पहले नमी हटाएं 

गीले कपड़ों को सुखाने से पहले उन्हें तौलिए में लपेटें और हल्के हाथ से दबाएं। यह ट्रिक कपड़े में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोख लेती है जिससे सुखाने का समय आधा हो जाता है।

3. कपड़ों को एक-दूसरे से दूर टांगें

बरसात में कपड़ों को चिपकाकर टांगने से उनमें हवा नहीं पहुंचती, जिससे उनमें बदबू और फंगस पनप सकता है। कोशिश करें कि हर कपड़ा खुलकर लटके और उसके आसपास हवा बह सके।

Advertisement

4. सही जगह का चुनाव करें

कपड़े ऐसी जगह सुखाएं जहां धूप भले न हो, लेकिन हवा का अच्छा बहाव हो। बालकनी, खिड़की या किचन वेंटिलेशन एरिया इस काम के लिए उत्तम हैं।

5. हेयर ड्रायर या आयरन से दें हल्की गर्मी

अगर कोई कपड़ा तुरंत पहनना है और वह पूरी तरह सूखा नहीं है, तो आप हेयर ड्रायर या आयरन से हल्की गर्मी देकर उसे सुखा सकते हैं। बस ध्यान रहे कि कपड़ा न जले और सेटिंग लो टेम्परेचर पर हो।

Advertisement

6. फंगल और बदबू से बचने के लिए सफाई रखें

गीले कपड़े अगर लंबे वक्त तक न सूखें तो उनमें फंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिससे स्किन एलर्जी तक हो सकती है। इसलिए समय-समय पर कपड़े और ड्रायर एरिया की सफाई करें।

बरसात में कपड़े सुखाने की चुनौती से हर कोई जूझता है, लेकिन थोड़ी समझदारी और कुछ घरेलू उपायों से यह काम भी आसान हो सकता है। सही जगह, सही तरीका और थोड़ी सावधानी से आप नमी और बदबू वाले कपड़ों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips for Mirror: घर में किस दिशा में लगाना चाहिए आईना?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 23:35 IST