अपडेटेड 4 December 2024 at 23:08 IST

कुवैत पर बोले मोदी, गहरे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए कुवैत के साथ अपने गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Follow : Google News Icon  
Bharatiya Nyaya Sanhita' - PM Narendra Modi Says New Criminal Laws Strengthen Spirit Of Democracy
कुवैत पर बोले मोदी, गहरे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत | Image: X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए कुवैत के साथ अपने गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया की अगवानी के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा

उन्होंने कहा, ''कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया का स्वागत करके प्रसन्न हूं। मैं भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए कुवैती नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।' उन्होंने कहा, 'भारत हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।'

येे भी पढ़ें - प्रियंका ने पूरी की 'सिटाडेल 2' की शूटिंग, बोलीं- 'टीम की आभारी हूं'

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 23:08 IST