अपडेटेड 16 October 2024 at 15:53 IST
Diwali से पहले किसानों को मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट, रबी की फसलों पर बढ़ाई MSP
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए रबी सीजन की फसलों की MSP बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
- भारत
- 2 min read

MSP Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। सरकार का यह फैसला किसानों की आय में सुधार और रबी की फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए अहम है।
मोदी कैबिनेट में सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 रुपये, जौ के 130 रुपये, बाजरा 130 रुपये और चने का MSP 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे पहले चने का MSP 5440 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। 2014-15 के मुकाबले सरकार ने फसलों की MSP में करीब दुगनी बढ़ोतरी की है।
- गेहूं- 2275 से बढ़कर 2425 रुपये
- जौ- 1850 से बढ़कर 1980 रुपये
- चना- 5440 से बढ़कर 5650 रुपये
- मसूर- 6425 से 6700 रुपये
- तोरिया/सरसों- 5650 से बढ़कर 5950 रुपये
- कुसुम (Safflower)- 5800 से बढ़कर 5940 रुपये
3 फीसदी DA में इजाफा
नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी बड़ा ऐलान कर किया है। मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का फैसला लिया। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आम तौर पर केंद्र सरकार जनवरी और जुलाई में साल में दो बार डीए का आकलन और समायोजन करती है, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाती है।
49.18 कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को लाभ
अब तक केंद्र सरकार के कर्मचारी अपने मूल वेतन के 50 फीसदी डीए के लिए पात्र थे, जबकि पेंशनभोगियों को उनकी मूल पेंशन का 50 फीसदी डीआर मिलता है। फिलहाल नई घोषणा के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। डीए बढ़ोतरी के बाद करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 15:24 IST