Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 23:12 IST

Mock Drill: पाकिस्तान सीमा से सटे प्रदेश में बजेगा सायरन, होगा ब्लैक ऑउट... पीएम मोदी ने फिर कहा- जारी है ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान सीमा से सटे भारत के इस प्रदेश में कल फिर से सायरन बजेगा। लोगों को तैयार करने के लिए मॉकड्रिल कराया जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Delhi: Blackout in NDMC Area from 8-8.15 Tonight as Part of Nationwide Mock Drill | Check Details
पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के इस प्रदेश में कल होगा ब्लैकआउट। | Image: DD News

Operation Shield: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया हो, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लोगों को तैयार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में अब मॉक ड्रिल शनिवार (31 मई) को आयोजित होने जा रही है। पूरे पंजाब में मॉक ड्रिल किया जाएगा।

शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक अमृतसर के रणजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड में सुरक्षा बलों और आपात सेवाओं की संयुक्त तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद रात 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ब्लैकआउट होगा, जिसमें आम नागरिकों को घर की सभी लाइटें बंद रखने, खुले में न निकलने और वाहनों की हेडलाइट्स बंद कर सड़कों पर पार्क करने के निर्देश होगा।

इन क्षेत्रों में नहीं होगा मॉकड्रिल

इसके अलावा एयरपोर्ट, वॉल सिटी और गांव के क्षेत्रों को ब्लैकआउट से छूट दी गई है। पूरे राज्य में सायरन बजाया जाएगा और नागरिकों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग हालातों का अभ्यास किया जाएगा।

नहीं खत्म हुआ ऑपरेशन सिंदूर: PM मोदी

पीएम मोदी आज कानपुर पहुंचे थे। कानपुर में उन्होंने पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। बता दें, पीएम मोदी ने चुन्नीगंज और नयागंज के बीच कानपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने कानपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, "हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।" 

परिवार से मुलाकात कर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उनसे हालचाल जाना। पीएम मोदी ने इस दुख से उभरने के लिए परिवार को हिम्मत दिया, उनका साहस बढ़ाया। दिवंगत शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, “पीएम मोदी ने संवेदनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ खड़े हुए हैं, पूरा देश और पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है। जितनी भी देर उन्होंने हमसे बात की, उन्होंने हमसे कहा हम सब आपके साथ खड़े हैं। वह दुखी थे, उनके चेहरे से, उनके हाव-भाव से समझ में आ रहा था। पापा के पास आकर के उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने बोला हम सब आपके साथ खड़े हैं और यह लड़ाई हमारे यहां खत्म नहीं हुई है। यह लड़ाई और बड़ी है और लंबी चलेगी।”
 

इसे भी पढ़ें: Weather Update: शनिवार को कई राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए मौसम विभाग ने कहां जारी किया रेड अलर्ट तो कहां ऑरेंज?

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 23:12 IST