अपडेटेड 18 August 2025 at 13:27 IST
'मेरा दूसरा विवाह एक षडयंत्र था, कोर्ट में जाकर अलगाव की अर्जी दी है...', सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने खोले कई राज
यूपी की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों सपा की निष्कासित विधायक पूजा पाल चर्चा जोरों पर है। CM योगी से मुलाकात के बाद अब पूजा पाल ने अपनी शादी और राजनीतिक करियर को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
- भारत
- 4 min read

समाजदवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित विधायक और दिवगंत राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने अब अपने जीवन और पार्टी से जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने ये सारी बातें मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने रखीं हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी दूसरी शादी एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत की गई थी और इसमें उनके परिवार के लोगों का भी हाथ था।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सपा की निष्कासित विधायक पूजा पाल चर्चा में हैं। सपा से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद से पूजा पाल ने शनिवार,17 अगस्त को सीएम योगी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच पूजा पाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शादी और राजनीतिक करियर को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले दावे किए हैं।
हार के बाद रची गई साजिश
दरअसल, सोशल मीडिया पर अब लोग पूजा पाल की दूसरी शादी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। अब आरोपों और अलग-अलग दावों के बीच पूजा पाल ने X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है- कुछ लोग है जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिपण्णी करते हैं, लिखते रहते हैं और अगर लिखते भी हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन ये लोग सही बाते लिखे, क्योंकि मैंने इनके ही पार्टी से चुनाव लड़ा। उनके मुखिया को सब पता है उनके कुछ नेतागण हैं उनको पता है कि सन 2017 में मै चुनाव हारी और यह मौका देखते हुए अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार जो विधायक का चुनाव लड़ना चाह रहे थे इस चक्कर में लग गए कि मैं अब इकदम पीछे चली जाऊं, मेरी राजनीतिक करियर ही समाप्त हो जाए।
मेरा दूसरा विवाह एक षडयंत्र था-पूजा पाल
मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं मेरे साथ एक षडयंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया। जिसमें मेरे खुद परिवार के लोग सम्मिलित थे। जो कि अब उनकी भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे मुकदमा को मेरे ही परिवार के भाई थे उन्होंने लिया और लेने के बाद उन्होंने कहा कि आप विवाह कर लीजिए, हम आपके साथ हैं और जब विवाह हो भी गया और मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बाते कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं ।
Advertisement
अतीक के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के लिए दवाब बनाया-पूजा
इन्होंने से सोचा हम लोगों के रास्ते का कांटा समाप्त हो चुका है और पूजा पाल का राजनीतिक करियर भी अब समाप्त हो जाएगा। अतीक अहमद का कांटा भी साफ हो गया और कहा कि अब हम चुनाव भी लड़ लेंगे और सांसद अतीक अहमद का भी सारा मुकदमा खत्म हो जाएगा। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तब यह मुझे पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं। तब मैंने इसका विरोध किया और इसके बाद मैने जांचा परखा तो बाते सच निकली और इसके बाद मैंने कोर्ट के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी।
छवि को धूमिल करने के लिए साजिश
अब जब मैंने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तक सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए, इस वजह से सारा षडयंत्र भी करवा के और मेरे निजी जीवन के बारे में लिखते रहते हैं। आज भी जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ बना हुआ है। मेरी शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख मेरी तकलीफ सबकुछ पता है। मैंने सबको बताया हुआ है इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है। इसके डर से खाली कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है, इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह तरह की चाल बाजिया करते हैं।
Advertisement
बता दें कि पूजा पाल को यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना भारी पड़ा गया। समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 12:51 IST