Updated April 16th, 2024 at 14:46 IST

गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लॉक के दूसरे तल पर लगी आग, हाहाकार

सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

नॉर्थ ब्लॉक में आग | Image:PTI/ Representational
Advertisement

Delhi Fire: दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय (एमएचए) के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

Advertisement

डीएफएस के अनुसार, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इमारत में मौजूद नहीं थे, लेकिन वहां कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- BREAKING: गुरुग्राम के स्कूल में भीषण आग लगने से अफरातफरी, आसमान में उठा धुएं का गुबार, VIDEO
 

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 14:46 IST

Whatsapp logo