sb.scorecardresearch

अपडेटेड 15:01 IST, February 5th 2025

Milkipur By Poll Update: 2:15 बजे तक 44.59% वोटिंग, सपा का दावा चुनाव अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही BJP

सपा प्रमुख की शेयर की गयी इस तस्वीर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसी मतदाता का दस्तावेज देखता नजर आ रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
milkipur-by-poll-akhilesh-yadav
मिल्कीपुर उपचुनाव में बौखलाई सपा; कहा- EC अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही BJP | Image: PTI and X

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 44.59 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न एक बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ। अयोध्या के जिलाधिकारी सह- जिला निर्वाचन अधिकारी सी.वी.सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग से इन पुलिस अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट कर कहा, 'निर्वाचन आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।' सपा प्रमुख की शेयर की गयी इस तस्वीर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसी मतदाता का दस्तावेज देखता नजर आ रहा है। यादव ने अपनी पोस्ट में कहा, 'ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।' इसके जवाब में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि ‘एक्स’ पर पोस्ट की गयी तस्वीर में पुलिसकर्मी एक मतदान एजेंट की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं। नैयर ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस के अधिकारी मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच नहीं कर रहे हैं।


चुनाव जीतने के लिए BJP अधिकारियों पर दबाव बना रहीः अवधेश प्रसाद

अयोध्या के सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव जीतने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाकर मतदाताओं को धमकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कुछ माह में खुद मिल्कीपुर का 10 बार दौरा किया और 16 मंत्रियों को तैनात किया लेकिन इससे मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा और वे सपा का ही समर्थन कर रहे हैं। सपा ने एक्स पर कई पोस्ट डालकर कुछ मतदेय स्थलों पर फर्जी मतदान कराये जाने और कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।


मिल्कीपुर उपचुनाव में 10 उम्मीदवार, जनता आज करेगी फैसला

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं। महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्द्धसनिक बलों को तैनात किया गया है।'उन्होंने कहा, 'अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित इस सीट पर 3.71 लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।


2022 में अयोध्या से मात्र एक विधानसभा सीट मिल्कीपुर हारी थी बीजेपी

वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच माना जा रहा है। दोनों दलों ने उपचुनाव में प्रचार करने के लिए शीर्ष नेताओं को भी मैदान में उतारा था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। दूसरी ओर, सपा की तरफ से मैनपुरी से सांसद एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मिल्कीपुर में रोड शो किया था।

यह भी पढ़ेंः Milkipur Assembly By-election: दोपहर 11 बजे तक लगभग 30 फीसदी मतदान

पब्लिश्ड 15:01 IST, February 5th 2025