अपडेटेड 19 February 2024 at 16:18 IST

MICAT फेज 2 के नतीजे हुए घोषित, इन आसान स्टेप्स को फॉल कर चेक करना अपना रिजल्ट...

MICAT: ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपना आवेदन नंबर या लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

Follow : Google News Icon  
MICAT 2 Exam Result
एमआईसीएटी 2 परिणाम 2024 | Image: freepik

MICAT 2 Result 2024: सोमवार (19 फरवरी) को मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन ने मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस एडमिशन टेस्ट (MICAT) फेज 2 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने MICAT में उपस्थित हुए हैं, उन्हें स्कोरकार्ड देखने के लिए ऑफिशयल वेबसाइट mica.ac.in पर जाना होना। वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपना आवेदन नंबर या लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। यहां से उम्मीदवारों को MICAT 2 का स्कोरकार्ड उपलब्ध होगा।

मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं या चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में आपके परीक्षा की तारीख से लेकर परीक्षा केंद्र, लॉगिन आईडी, उम्मीदवार का नाम, फोटो, हाईएस्ट और कम नंबर, सिलेबस का नाम और सेशन इत्यादि चीजें शामिल होगी। भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का पीएडएफ रखने की सलाह दी जाती है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट...

  • स्कोरकार्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले mica.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां से आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही MICAT II स्कोर्ड कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया टैब खुलकर सामने आएगा, जिसमें आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर या लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने होंगे।
  • इसके बाद MICAT II स्कोरकार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्कोर्डकार्ड देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीं आपको इसे डाउनलोड करने का एक ऑप्शन मिलेगा।

बता दें कि ग्रुप डिस्कशन या ग्रुप एक्सरसाइज (GE) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 15 फरवरी को जारी की गई थी। अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए अलग-अलग GE और PI मेरिट सूची जारी की जाएगी। अंतिम मेरिट सूची GE और PI राउंड के बाद आएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले चरण 1 परीक्षा के परिणाम 2 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए 21 दिसंबर को घोषित किए गए थे। MICAT चरण 2 परिणाम  से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mica.ac.in देख सकते हैं।

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 16:07 IST