अपडेटेड 8 February 2021 at 11:37 IST
मिया खलीफा और अमांडा सर्नी को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए मिले पैसे? सामने आया स्क्रीनशॉट
भारत में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से कृषि कानूनों को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

भारत में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से कृषि कानूनों को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनियाभर से कई सेलिब्रिटीज ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और किसानों का समर्थन किया है जिसमें अमेरिकी एक्ट्रेस अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) और मिया खलीफा (Mia Khalifa) भी शामिल हैं। दोनों पर पैसे लेकर ट्वीट करने का आरोप लग रहा है जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए एक-दूसरे को एक ट्वीट के हिसाब से 100-100 डॉलर भी दे दिए हैं।
मिया खलीफा ने ट्रोल्स का मुंह बंद करने के लिए ये अनोखा तरीका निकाला है जिसका उन्होंने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। वही, मिया के इस ट्वीट का अमांडा सर्नी ने भी जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।
मिया ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे पहले उनकी तरफ से अमांडा सर्नी को 100 डॉलर दिए गए थे और उसके बाद फिर अमांडा सर्नी ने उन्हें 100 डॉलर दिए। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए मिया खलीफा ने लिखा, “और ठीक उसी तरह, दो लड़कियों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सरकार को हिलाकर रख दिया। एक बार में एक ट्वीट।”
फिर मिया खलीफा के ट्वीट का जवाब देते हुए अमांडा सर्नी ने लिखा, "मुझे पहले भुगतान करने के लिए आपका धन्यवाद। मेरा एप्पल पे वॉलेट खाली था।" यहां देखें-
Advertisement
बता दें कि इससे पहले भी दोनों ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। पहले अमेरिकी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा, “यह सिर्फ परेशान करने के लिए है। मेरे कई सवाल हैं...मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं...क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलते हैं?”
उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मिया ने लिखा- “हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगे जब तक कि हमें पैसे नहीं मिलते।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 February 2021 at 11:31 IST