अपडेटेड 20 March 2025 at 17:35 IST

एमएफ हुसैन की पेंटिग 118 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानें ‘ग्राम यात्रा’ की क्या है खासियत

चित्रकार एम.एफ. हुसैन की 1950 के दशक की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी कृतियों में से एक, ‘ग्राम यात्रा’ चित्रकला 118 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य पर नीलाम हुई, जिसने आधुनिक भारतीय कला की सबसे महंगी कृति का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
MF Hussain
एमएफ हुसैन | Image: X

चित्रकार एम.एफ. हुसैन की 1950 के दशक की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी कृतियों में से एक, ‘ग्राम यात्रा’ चित्रकला 118 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य पर नीलाम हुई, जिसने आधुनिक भारतीय कला की सबसे महंगी कृति का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। न्यूयॉर्क में 19 मार्च को ‘क्रिस्टी’ नीलामी में विक्रय हुई इस कृति ने पिछले रिकॉर्ड धारक अमृता शेरगिल की 1937 की ‘द स्टोरी टेलर’ से लगभग दोगुनी कीमत अर्जित की।

‘द स्टोरी टेलर’ को 2023 में मुंबई में हुई एक नीलामी में लगभग 61.8 करोड़ रुपये मिले थे। ‘ग्राम यात्रा’ का अर्थ ‘गांव की तीर्थयात्रा’ से है, जिसे हुसैन की कृतियों की आधारशिला माना जाता है और ये कृति स्वतंत्र हुए नए राष्ट्र की विविधता तथा गतिशीलता को दर्शाती है। ‘क्रिस्टी’ के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला के प्रमुख निशाद अवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम एमएफ हुसैन और इस पूरी श्रेणी की कृति के लिए एक नया मानक मूल्य स्थापित करने का हिस्सा बनकर खुश हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।’’

1954 में तैयार की गई थी ‘ग्राम यात्रा’

यह चित्रकला 1954 में तैयार की गई थी और इसी वर्ष इसे यूक्रेन में जन्मे नॉर्वे के चिकित्सक लियोन एलियास वोलोडार्स्की खरीद लिए जाने के कारण यह लंबे समय तक भारत में नहीं देखी जा सकी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बल्लेबाजों की अब खैर नहीं... BCCI ने नियम में कर दिया बदलाव

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 17:35 IST